मातागवां के थाना प्रभारी रूप सिंह चौहान ने आईएएनएस को बताया कि मइया दीन अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने हेमचन्द यादव, हरि यादव, गज्जू यादव, मन्टू यादव, वीरेन्द्र यादव और नत्थू यादव के खिलाफ सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की धारा 3 (क) और (ख) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।