(७) सन् २ ० १ ०-भारत सरकार ने 64 वें स्वतंत्रता दिवस पर काबुल में शहीद हुए सेना चिकित्सा कोर के मेजर एल ज्योतिन सिंह को अशोक चक्र तथा विनोद चौबे और मेजर दविंद्र सिंह जस को कीर्ति चक्र प्रदान करने की घोषणा की।
12.
पंवार ने सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज द्वारा दिए जा रहे अव्वल दर्जे के प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित सेन्टर द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह सेन्टर युद्ध एवं शांति दोनों समय में भारतीय सेना की चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने में सदैव तत्पर रहेगा।