इन सामग्रियों में से सबसे पहली बहुत अनूठी, वसा सोखने वाला फाइबर है, जिसे कैक्टस के पौधे, ओपेन्शिया फिकस-इंडिका से निकाला जाता है, इसे इंडियन फिग, नेपाल या प्रिकली पेयर के नाम से भी जाना जाता है | शोधों से पता चला है की इस अनूठे फाइबर में पौधों के अन्य प्रकारों की तुलना में वसा को जोड़ने की अत्यधिक क्षमता है |