तो अगली बार जब माँ या पत्नी को चकमा देने का ख्याल मन में आये तो याद रखना और एक बार सोच कर देखना कि कौन किसको चकमा दे रहा है और किसने किसको बेवकूफ बनाया.
12.
कभी सोच कर देखना अगर तुम अपने आस पास की हर नारी को “ बेनिफिट ऑफ़ डाउट ” देना शुरू कर दो और हर उस जगह जहां पुरुष समाज, पूरे स्त्री समाज को “ रांड ” कह रहा हैं वहाँ आवाज उठाने लगो तो क्या तस्वीर होगी आने वाले समाज की.