बहुत भरोसा है तुम पर तो चलो माना कि तुम भी शदीद किस्म की तन्हाई में रोज दस मिनट मर मिट लेती होगी लेकिन कनाडा की उस ऊंची इमारत से जब गगनचुंबी इमारतों को देखती होगी तो, बच्चे को बर्फ पर स्केटिंग करना सीखाती होगी तो, शानदार मोल्स में शोपिंग करती होगी तो और पार्टियों के लिए तैयार होती होगी तो, लजीज़ खाना खाती होगी तो, यक़ीनन मेरा ख्याल ज़हन में नहीं उभरता होगा।
12.
तो हम सीख रहे हैं, सीखते जा रहे हैं बर्फ की कड़ी सतह पर स्केटिंग करना जब कि कोई चान्द पर से चिल्ला रहा है हम प्यार में पड़ रहे हैं पर उससे नहीं किसी और से जिस का सब्र मजबूत है जिसका गुस्सा पहाड़ सा नहीं है शेर, अनजानी जगहों पर जा रहे हैं तो, हम सीख रहे हैं प्यार करना किसी और से उससे नहीं उस आदमी के दिल नहीं उस आदमी की आत्मा नहीं