English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > स्वीकृत होना" उदाहरण वाक्य

स्वीकृत होना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.रचना का बनना, स्वीकृत होना, छपना तथा पाठकों की प्रतिकि्रया पाना एक रचनाकार को कितना सुख प्रदान करती है, इस भाव को यहाँ महसूस किया जा सकता है।

12.कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए है ंकि सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम 5-5 काम स्वीकृत होना चाहिए ताकि उन कामों पर समय के रहते काम किया जा सके।

13.भाजपा का केंद्रीय अंतर्विरोध यह है कि एक संकीर्ण हिंदू सांप्रदायिक विचारधारा के आधार पर राजनीति करते हुए वह देश के सभी भागों और भारतीय जनता के सभी समुदायों में स्वीकृत होना चाहती है.

14.इसने गिरदावर भवन व टांका निर्माण हेतु आदेश प्रदर्श पी. 7 अनुसार दो लाख रूपये स्वीकृत होना कहा जिसमें श्रम पेटे1.02लाख रूव सामग्री पेटे 80हजार रू. थे और यह राशि रामचन्द्र चौधरी को दी गई थी।

15.उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के देहरा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय स्वीकृत होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके कारण प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को गुणात्मक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे।

16.अमरीका के मध्य पूर्व एवं दक्षिण एशिया मामलों की संसदीय उपसमिति के अध्यक्ष गैरी एकरमैन ने कह दिया है कि अब जार्ज बुश के राष्ट्रपति काल की समाप्ति के पहले इस समझौते के अमरीकी संसद द्वारा स्वीकृत होना सम्भव नहीं दिखता.

17.यहाँ चर्चा “ अनुप्रेषित पृष्ठ ”, “ लेख की गुणवता ”, “ रोचक ” शब्द का अज्ञानकोषीय होना, “ गाँवों का पड़ना ” का शुद्ध गद्य रूप में ज्ञानकोषीय स्वरूप में स्वीकृत होना एवं अन्य कुछ मुद्दों पर चल पड़ी है।

18.क्योंकि जजों की सेवानिवृत्ति अवधि 62 वर्ष है वहीं जजों की सेवानिवृत्ति अवधि 65 वर्ष करने का बिल राज्यसभा में पास हो चुका है और लोकसभा में स्वीकृत होना शेष है मगर देर सबेर वहां भी बिल मंजूर हो जाएगा तब 65 वर्ष की उम्र में जज सेवानिवृत हो सकेंगे।

19.बीमा कंपनी उस चैक को बैंक में प्रस्तुत कर उस की राशि को प्राप्त कर लेती है तो चैक को भुगतान हेतु बैंक में प्रस्तुत करना ही प्रस्ताव की स्वीकृति का संचार कहा जाएगा और जिस क्षण चैक भुगतान हेतु बैंक में प्रस्तुत किया गया है उसी क्षण प्रस्ताव स्वीकृत होना मान लिया जाएगा।

20.कंपनी दमोह की दर 20. 96 प्रतिशत एसओआर से अधिक होने के बाबजूद उसे लाभ दिलाने की नियत से उपयंत्री सुशील अग्रवाल ने नोटशीट पर दर युक्तियुक्तकरण के विश्लेषण में दमोह पीडब्ल्यूडी विभाग में वर्तमान में चल रही कार्यों की स्वीकृति दर संबंधी कार्यादेश प्रस्तुत किया जिसमें 19.50 प्रतिशत अधिक एसओआर की दरें स्वीकृत होना बताया।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी