अत: डा. शर्मा को 64.78 प्रतिशत मत मिले और प्रो स्वेल को मात्र 33.21 प्रतिशत मत ही मिल सके।
12.
इसके अगले चुनाव में डा शंकर दयाल शर्मा ने 6, 75,864 मत हासिल करके जीजी स्वेल को 3.29 लाख मतों से हराया।
13.
इस चुनाव में शंकर दयाल शर्मा और जी जे स्वेल के बीच मुकाबला हुआ जबकि राम जेठमलानी और काका जोगिंदर सिंह धरती पकड़ भी मैदान में थे।
14.
भाजपा जनता दल एवं अन्य क्षेत्रीय दल प्रो. जी. जी. स्वेल के साथ थे किंतु सी. पी. आई. (एम) तथा सी. पी. आई. कांग्रेस के साथ डा. शर्मा के लिए खड़े हो गये जिससे उनकी जीत आसान हो गयी।