English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > हताश करने वाला" उदाहरण वाक्य

हताश करने वाला उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.बांग्लादेश के कई नेताओं ने सिंह की आलोचना की है और उनके बयान को ' हताश करने वाला ' बताया है.

12.कैसेसो कहते हैं, “ये बहुत ही निराशाजनक और हताश करने वाला था।” इस जोड़े ने वॉशिंगटन में ही शनिवार को एक दूसरी जगह शादी की।

13.यह बहुत ही हताश करने वाला अनुभव था, अधिकारियों ने तो साफ़ शब्दों में इनकार किया और न ही अनुमति दी लेकिन हम कोशिश करते रहेंगे

14.अब मुझपे आरोप लगेगा कि मैं व्यक्तिगत छीटा कशी कर रहा हूँ....इसलिए इसे आगे नहीं बढाता मगर यह पूरा प्रकरण बहुत हताश करने वाला है..

15.सोनभद्र में जमींदारी विनाश अधिनियम का संवैधानिक ढंग से अनुपालन व क्रियान्वयन नहीं किया जाना संकलनकर्ता के लिए काफी दु: खद व हताश करने वाला रहा है।

16.दरअसल कालेज में हुए एक सेमिनार में प्रोफेसर स्टीफन ने कहा था कि उनकी नज़र में प्रोफेसर जोसेफ़ को बर्खास्त किए जाना अन्यायपूर्ण और हताश करने वाला था...

17.उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मुम्बई में हुए बम विस्फोटों पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के कथित बयान को गैर-जिम्मेदाराना और जनता को हताश करने वाला करार दिया है।

18.एमएसएफ़ की प्रतिनिधि शर्ली मक्वीन ने कहा, “यह बहुत ही हताश करने वाला अनुभव था, अधिकारियों ने तो साफ़ शब्दों में इनकार किया और न ही अनुमति दी लेकिन हम कोशिश करते रहेंगे.”

19.परन्तु इसका अर्थ यह कदापि नहीं कि कवि केवल संसार में व्याप्त विभीषिकाएँ ही देख रहा है या संसार का केवल निराश व हताश करने वाला कृष्ण-पक्ष ही उसे दिखायी पड़ता है ;

20.न्यू मीडिया माध्यम (ब्लाग, वेबसाइट, मोबाइल आदि) अभी जब अपने पैर पर खड़ा होना सीख रहे हैं, ऐसे में परंपरागत और स्थापित मीडिया माध्यमों में सर्वोच्च पदों पर बैठे स्वनामधन्य लोगों द्वारा इस तरह का दादा जैसा व्यवहार करना, न सिर्फ अनैतिक और गैर-पेशेवराना है बल्कि लोकतंत्र व मीडिया में आस्था रखने वालों को हताश करने वाला भी है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी