आज चीन को निर्यात करने वाले लौह अयस्क निर्यातकों को कीमतों में एकरूपता के लिए कोशिश करनी पड़ रही है क्योंकि चीन के आयातक अनुबंधित माल को लेने में हिचकते हैं जब हाजिर कीमत, द्विपक्षीय बातचीत से निर्धारित कीमत के मुकाबले कम हो जाती है।
12.
इसके अतिरिक्त एक्सचेंज अंतिम निपटान कीमत (एफएसपी) और अनुबंध के निपटान के अगले पांच दिनों की हाजिर कीमत के तीन दिनों के सर्वोच्च स्तर के औसत में यदि औसत कीमत एफएसपी से ज्यादा पाता है तो वह इस अंतर की रकम को भी वसूलेगा।