जहाज पर मौजूद वृत्तांतकार ने लिखा कि लोगों की चमड़ी का रंग भूरा है, वे सील, व्हेल या हिरण का मांस और वनस्पति की जड़ी खाते है ।
12.
वहां हिरण का मांस पकाए जाने की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किचन में रखे मांस के सैंपल लेने की बात कही तो अधिकारियों और वहां मौजूद युवकों में तकरार हो गई।
13.
कदमतला, एक गांव जो भूखे पर्यटकों को मुंह में पानी ला देने वाला हिरण का मांस खिलाता है; स्टील की साधारण-सी कटोरियों में परोसा जाने वाला मांस पीसे हुए मसालों से बनाया जाता है और ऊपर से धनिया से सजाया जाता है।
14.
संस्था के राजस्थान अध्यक्ष बाबूलाल जाजू ने शनिवार को भीलवाडा में एक बयान जारी कर मांग की कि सिंह के अखबार में छपे आलेख में सिंह के खुद भोपाल के सांची में झील पर अपने साथी द्वारा शिकार किए गए हिरण का मांस खाना स्वीकार किया और इसलिए वन और पुलिस विभाग को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहि ए.