English中文简中文繁EnglishFrançais日本語한국어Bahasa IndonesiaРусскийالعربيةไทยEnglish मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
अंग्रेजी-हिंदी > slender उदाहरण वाक्य

slender उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.The adult flies are very delicate midges with long and slender antennae and looking very much like mayflies .
प्रौढ़ मक़्खियां बहुत कोमल मशकाभ होते हैं निकी श्रृंगिकाएं लंबी और पतली होती हैं ओव वे मई मक़्खियों से बहुत ज़्यादा मिलती जुलती हैं .

12.The recesses between the pilasters contain the usual short and slender pilaster motif surmounted by a shrine superstructure over its abacus .
भित्तिस्तभों के बीच के अंतरालों में सामान्य छोटे और पतले भित्तिस्तंभ मॉटिफ हैं जिसके शीर्ष पर एक मंदिर की अधिरचना बनी हुई है .

13.Usually a pair of these slender and long instruments are blown together and it was a practice till a few decades ago for one musician to blow into both of them simultaneously .
इस लंबे और पतले वाद्य की जोड़ी प्राय : बजायी जाती है और कुछ दशक पहले तक यह आम बात थी कि दोनों तुरहियों को वादक एक साथ बजाये .

14.But he may be stymied in his efforts to get the US Congress to ratify the CTBT with Republicans gaining a slender majority in both the Houses .
मगर संसद के दोनों सदनों में रिपैलकन पार्टी को मामूली भमत हासिल होने से सीटीबीटी की अमेरिकी संसद से पुष्टि कराने के उनके प्रयासों में बाधा पड़े सकती है .

15.The last two in this slender sheaf show an acute awareness of the tragedy that was hovering over Europe and was soon to engulf it .
इस क्षीण गट्ठे की आखिरी दो कविताएं यूरोप पर मंडराती हुई उस त्रासदी से जुड़ी थीं जो बहुत जल्द उसे घेरने वाली थी- उन्हें जिनमें उनकी जागरूकता पूरी तरह दिखाई देती है .

16.Conocephalus is a green , long and slender insect , found commonly among grass ; the male of this produces a sustained shrill noise , rising in deafening volume and then ceasing abruptly .
कोनोसिफेलस एक हरा , लंबा , पतला कीट है जो सामान्यतया घास में पाया जाता है.इसका नर लगातार तीक्ष्ण शोर करता है जो कर्णभेदी होता है और यह अचानक ही उसे बंद भी कर देता है .

17.But this declaration of the British Government means the final breaking of such slender bonds as held our minds together , it means the ending of all hope that we shall ever march together .
लेकिन ब्रिटिश सरकार के इस ऐलान का मतलब उन नाजुक रिश्तों को तोड़ना है , जिन्होंने दिलो-दिमाग में हमें एक-दूसरे से अब तक बांधे रखा था इसका मतलब उन तमाम उम्मीदों का खत्म होना है कि हम एक-दूसरे के साथ कभी चलेंगे .

18.We shall now give some quotations from the books of this school relating to the sun , the moon and the stars , and we shall combine herewith the views of the astronomers , although of the latter we have only a very slender knowledge .
अब हम सूर्य , चंद्र और तारों के संबंध में इस विचारधारा की पुस्तकों से कुछ उद्धरण देंगे और उनके साथ हम खगोलशास्त्रियों के मत भी प्रस्तुत करेंगे , यद्यपि उनके बारे में हमारा ज्ञान बहुत सीमित है .

19.The preying mantis has a long slender thorax and a head that can be turned easily in any desired direction , without fear of dislocating or straining the neck and without also having to alter the posture of the body .
शिकारी मेन्टिस का वक्ष लंबा पतला और सिर ऐसा होता है जिसे किसी भी इच्छित दिशा में इस प्रकार घुमाया जा सकता है कि गर्दन के स्थानच्युत होने का विकृत होने का डर नहीं होता तथा शरीर की मुद्रा भी नहीं बदलनी पड़ती .

20.The inner apartments had become the more alluring ever since the new bride had entered its portals , “ slender gold bracelets on her delicate brown hands ” his elder brother Jyotirindranath 's wife , Kadambari .
घर का यह भीतरी हिस्सा तब से और भी सम्मोहक हो गया था जब से एक नई वधू ने इस दालान में प्रवेश किया था . ' उसकी कमनीय सांवली कलाइयों में सोने के इकहरे कंगन ' वाली यह रमणी रवि के बड़े भाई ज्योतिरीन्द्रनाथ की पत्नी थी .

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी