जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव है तथा इस महोत्सव में मतदाता अधिकाधिक रूप से अपना मतदान करें इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन जिले में किया जा रहा है जिसके तहत जिले में होर्डिंग्स, बैनर एवं स्टीकर छपवा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।