English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > अभियोग-पत्र" उदाहरण वाक्य

अभियोग-पत्र उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.तब उसके द्वारा थाना-हनुमानगंज में इसकी रिपोर्ट की गई जिसे अपराध क्रमॉंक-645 / 07 अन्तर्गत धारा-379 भा. द. वि. के लेखबद्ध किया गया और प्रकरण में विवेचना की गई एवं विवेचना उपरान्त यह अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

22.फरियादिनी द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना-शाहजंहानाबाद में की गई जिसे अपराध क्रमॉंक-124 / 08 अन्तर्गत धारा-498-ए, भा. द. वि. के लेखबद्ध कर अपराध की कायमी कर प्रकरण में विवेचना की गई और विवेचना उपरान्त यह अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

23.फरियादी के द्वारा थाना गोविन्दपुरा आकर घटना की रिपोर्ट की गई जिसे अपराध क्रमॉक-543 / 08 अन्तर्गत धारा-279,337 भा. द. वि. की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण में विवेचना की गई और विवेचना उपरान्त यह अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

24.उसके अनुसन्धान से अभियुक्त के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 13 (1) (डी) (2) के अपराध प्रकट होना पाये जिस पर उसने पत्रावली चौकी प्रभारी अर्जुनसिंह को सौपी जिन्होंने इस मामला का अभियोग-पत्र तैयार कर न्यायालय में पेश किया।

25.पी. डब्ल्यू. 12 अर्जुनसिंह राजपुरोहित वर्ष 2002 में पुलिस उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी, सिरोही के पद पर रहते हुये इस मामला की अनुसन्धान पत्रावली मिलने पर इसका अभियोग-पत्र तैयार कर इसकी पत्रावली पुलिस उप अधीक्षक परबतसिंह को सौपना मात्र कहता है।

26.पी. डब्ल्यू. 23 चतुरसैन ने विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला का अभियोग-पत्र दर्ज करवाया जिसने यह स्वीकार किया कि उसने प्रथम सूचना रिपोर्ट भेजने से पूर्व किसी प्रकार की जांच नहीं की और मौका पर जाकर कोई निरीक्षण भी नहीं किया।

27.कविता कोई आचार-संहिता नहीं है, जिसे एक अवांछित समाज में अभियोग-पत्र की तरह चला दिया जाय या जिसे यह पेशेवर अधिकार मिल गया हो कि जीवन और यथार्थ के आरोपित अंतरालों की, सांस्कृतिक भरपाई करने की क्षमता उसे मिल गयी हो.

28.प्रकाशसिंह बादल उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत् नी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) और भ्रष् टाचार नियंत्रण अधिनियम की धारा 13 के तहत अभियोग-पत्र दाखिल भी किया जा चुका है।

29.आरोपी / अपीलार्थी को गिरफ्तार किया जाकर अन्य आवश्यक विवेचना पूर्ण करने के उपरांत अधीनस्थ न्यायालय में अपीलार्थी/आरोपी के विरूद्ध अभियोग-पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें विचारण उपरांत अधीनस्थ न्यायालय द्वारा अपीलार्थी/आरोपी 25 आयुध-अधिनियम के अधीन दण्डनीय अपराध के आरोप में उपरोक्तानुसार सिद्धदोष पाते हुये दण्डित किया गया।

30.आरोपी / अपीलार्थी को गिरफ्तार किया जाकर अन्य आवश्यक विवेचना पूर्ण करने के उपरांत अधीनस्थ न्यायालय में अपीलार्थीग/आरोपी के विरूद्ध अभियोग-पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें विचारण उपरांत अधीनस्थ न्यायालय द्वारा अपीलार्थीग/आरोपी को धारा-380भादंस. के अधीन दण्डनीय अपराध के आरोप में उपरोक्तानुसार सिद्धदोष पाते हुये दण्डित किया गया।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी