यदि समाचारपत्र दैनिक या साप्ताहिक है तो घोषणा के प्रमाणीकरण के 42 दिनों के भीतर समाचारपत्र का प्रथम अंक मुद्रित किया जाना चाहिए तथा अन् य आवधिकों के मामले में 90 दिनों के भीतर । आर. एन. आई. को पंजीयन के लिए आवेदन (www.rni.nic.in पर उपलब्ध आरूप) घोषणापत्र की अनुप्रमाणित प्रति, शीर्षक सत् यापन की प्रति, समाचारपत्र के प्रथम अंक और नोटरी द्वारा विधिवत् रूप से अनुप्रमाणित ‘ विदेशी गठबंधन नहीं ' संबंधी शपथपत्र के साथ जमा किया जा सकता है ।