अगर शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत है तो यह कोई घातक प्रभाव उत्पन्न नही कर पाता है और यह उत्सर्जन तंत्र के द्वारा शरीर से बाहर कर दिये जाते हैं किन्तु जहाँ प्रतिरोधक शक्ति कम हुयी कि लेप्टोस्पाइरोसिस नामक रोग ने अपना विस्तर फैलाया और इलाज न कराने पर यह पीलिया मेनेजाइटिस व किडनी की प्राव्लम पैदा कर सकता है।