इसकी पूरी तरह से भुगतान इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद, खुले बाजार से शेयर बाजारों के माध्यम से एक ऐसी कीमत पर जो 500 रुपये के शेयर से अधिक न हो, 100 करोड़ रुपये से अधिकतम राशि पर की जाएगी, 31 मार्च, 2011 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी की पूंजी और मुक्त भंडार का भुगतान लेखापरीक्षित समेकित तुलन-पत्र के अनुसार कुल 4.97 % किया जा रहा है।