इसके अलावा समरी के 625 में से 417, रेवन्यू के नौ में से दो, पंजाब विलेज कामन लैंड एक्ट के 192 में से तीन, हरियाणा कृषि बैंक के रिकवरी के 328 में से 34, सीआर कंपाउंडेबल एक्ट के 31 में से नौ, अंडर सेक्शन 138 एक्ट के 38 में से 24, घरेलू मामलों से संबंधित 18 में से एक, इंतकाल के 1835 में से 1588, बैंकों से संबंधित 112 में से 45 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया है।