नांदेड | जिला मुख्यालय से लगभग तीस किलो मीटर दूर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र के निकट रविवार क़ी दोपहर हुए एक विस्फोट में एक बच्चे क़ी मौत हो गई, जबकि दो जवानो सहित पॉँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |घायल जवान उड़ीसा के रहने वाले बताये जाते हैं | मिली खबरों के मुताबिक रोज क़ी तरह चोरी-छिपे दो महिलाएं एवम कुछ बच्चे सी. आर. पी. एफ. प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र में (जहाँ पर आम आदमी का प्रवेश प्रतिबंधित है)