English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > के हितों के प्रतिकूल" उदाहरण वाक्य

के हितों के प्रतिकूल उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.इस क्षेत्र में अमेरिकी उपस्थिति भारत के हितों के प्रतिकूल भी है और इस स्थिति में तीनों देशों का त्रिगुट एकजुट ताकत के साथ अपने हितों की रक्षा कर सकता है।

22.ऐसे किसी भी कम्पनी के कामाकज की जांच पड़ताल के लिए प्रावधान, जिसका प्रबंधन इस तरह से किया गया कि शेयरधारकों की छोटी संख्या के प्रति नकारात्मक हो या कुल मिलाकर कम्पनी के हितों के प्रतिकूल हों;

23.इसके विपरीत यदि उत्पादन और पूंजी संचयन स्थिर रहता है, अथवा मशीनों की लागत और लाभ का अनुपात पूंजीपति के हितों के प्रतिकूल है, तो वह उसकी भरपाई श्रम-शक्ति से करना चाहता है.

24.इसके विपरीत यदि उत्पादन और पूंजी संचयन स्थिर रहता है, अथवा मशीनों की लागत और लाभ का अनुपात पूंजीपति के हितों के प्रतिकूल है, तो वह उसकी भरपाई श्रम-शक्ति से करना चाहता है.

25.समाजवादी पार्टी को दलितों के हितों के प्रतिकूल बताने वाले बसपा नेताओं को यह जानना चाहिए कि समाजवादी पार्टी और श्री मुलायम सिंह यादव ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का काम किया था।

26.ऐसे किसी भी कम् पनी के कामाकज की जांच पड़ताल के लिए प्रावधान, जिसका प्रबंधन इस तरह से किया गया कि शेयरधारकों की छोटी संख् या के प्रति नकारात् मक हो या कुल मिलाकर कम् पनी के हितों के प्रतिकूल हों ;

27.देश की जनता इस बात को आज भी पचा नहीं पा रही है कि क्यों अण्णा हजारे ने हवाई यात्रा बिल विवाद के घेरे मेे आयी किरण वेदी, अपने सरकारी विभाग की देनदारी के मामले में आये केजरीवाल तथा कश्मीर विवाद पर देश के हितों के प्रतिकूल बयान देने वाले प्रशांत भूषण पर एक सामान्य आदमी की तरह अपनी टीम के सदस्यों का पक्ष ले कर जनता के विश्वास पर कुठाराघात ही किया।

28.वर्तमान मामले में किशोर अपराधी तथा उसके पिता, भाई व चाचा के विरूद्ध गम्भीर अपराध का आरोप है और यदि इस बाल किशोर को जमानत पर रिहा किया जाता है तो इस बात की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि उसका सम्पर्क अपराधिक तत्वों से हो सकता है और इससे किशोर को नैतिक, शारीरिक, मनो वैज्ञानिक क्षति पहुंचने की आशंका है और यह भी स्पष्ट है कि यदि किशोर को अवमुक्त किया जाता है तो यह न्याय के हितों के प्रतिकूल होगा।

29.किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2000 की धारा-12 में यह स्पष्ट किया गया है कि विधि विवादित किशोर जमानत पाने का अधिकारी है, लेकिन ऐसी विधि विवादित किशोर को तब तक जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है जब तक कि यह विश्वास करने का कोई युक्तियुक्त आधार प्रतीत न हो रहा है कि उसकी अवमुक्ति से वह किसी अपराध की संगत में आ जायेगा, किशोर का नैतिक, शारीरिक तथा मनोवैज्ञानिक क्षति पहुंचने की आशंका हो और किशोर की अवमुक्ति न्याय के हितों के प्रतिकूल होगी।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी