यदि आप अंतर्राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थी हैं और ये पढ़ रहे हैं तो कृपया कल सांय ५: ३० बजे बास्केट बाल क्रीडा स्थल में शिक्षक दिवस समारोह के आयोजन में सम्मिलित हों |
22.
मध्य काल-सोहलवीं शताब्दी के विजयनगर में निवास कर रहे पुर्तगीज़ राजदूत के उल्लेखानुसार महाराज कृष्णदेव राय के राज्य में कई खेलोपयोगी क्रीडा स्थल थे तथा महाराज कृष्णदेव राय स्वयं भी अति उत्तम घुडसवार, और मलयोद्धा थे।
23.
जो व्यक्ति छोटी सी बात को बहुत बडी मान बैठते हैं, उन्हें भय और चिन्ता की विभीषिका की काली घटाएं अपने चारों ओर उमडती प्रतीत होती हैं, परन्तु जो सारे संसार को क्रीडा स्थल मानते हैं, उनके लिये यहां न कोई चिन्ता की बात है और न ही परेशानी की।
24.
मॉरिशस तथा अन्य रास्तों से देश में आयी आवारा पूंजी के बल पर फिजूलखर्ची के बड़े-बड़े रिकार्ड कायम करते हुए जहां एक तरफ सुपर एक्सप्रेस हायवे, मीलों लंबे फ्लाईओवर, ऊँचे-ऊँचे बांध, लम्बे टनल, अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, जम्बो साईज क्रीडा स्थल और पर्यटन के लिए ऐशगाह निर्माण कराया गया वही दुसरी तरफ राज्य टिप्स समझौते, व्यापार घाटे, कर्ज के भार, मूल्यवृद्धि, सरकारी कोषों के दिवालिएपन और भ्रष्टाचार जैसे अपराधों के मकडजाल में फसता गया.
25.
जब नदी निकलती थी, चट्टानों को नहलाकर जगती को प्राणवान बनाने किनारों से पुछंती थी, बहुत दिनों का हाल सबको अपनेपन का भाव दे आगे बढती थी सूर्य को अक्स बताने वाला आईना बनती थी | चांदनी रात में चाँद-तारो की सहयोगिनी बनती थी | पक्षियों का क्रीडा स्थल, जलचरों की पृथ्वी, निर्मल भाव से तन मन निर्मल करती थी सुना था मैने, सुनो नालों कोई नदी ऐसी बहती थी |