‘ राष्ट्र ' के संबंध में इस रूग्ण मन: स्थिति का कुपरिणाम यह निकला कि आज एक गांव का प्रधान, अपने पड़ोसी गांव का अहित करके भी अपना हित करना चाहता है।
22.
प्रतापगढ़ जिले में मंगरोरा ब्लाक के सलाहीपुर गांव के नारी संघ की अध्यक्षा बड़का देवी ने बताया कि उनके गांव का प्रधान महिलाओं को न तो जॉब कार्ड दे रहा था और न ही काम।
23.
पहली बार बीते पंचायत चुनाव में यह प्रधानी की सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होने के चलते मैं इस गांव का प्रधान बना, लेकिन मेरा ग्राम प्रधान बनना गांव के ही कुछ लोगों को नहीं सुहाया।
24.
उस गांव बादशाहपुर के एक त्यागी ने इस घटना की निन्दा कर रहा है, वह जेल गया है, उस गांव में भारद्वाज गांव का प्रधान है, सिर्फ बीर सिंह शैडयूल्ड कास्ट का है, पूरा का पूरा गांव एक तरफ है।
25.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रजापुर गांव का प्रधान अनिल अपने पुत्र ओमवीर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था कि तभी रास्ते में कार में सवार कुछ लोगों ने अनिल पर गोलियां चला दीं और घटनास्थल से फरार हो गए.
26.
फौजी के परिवार के लोग तो उसके भेजे हुये मनी आर्डर पर ही निर्भर हो गये और उनकी आर्थिक हालत खस्ता हाल ही बनी रही, परन्तु जो व्यक्ति यहीं रह गया वह या तो गांव का प्रधान, लीसे का ठेकेदार, रेता बजरी का कारोबारी या नशे का व्यापारी बन गया।
27.
उसके गांव का प्रधान दादू साईं बाबा का कट्टर विरोधी था | वह साईं बाबा को भ्रष्ट मानता था | साईं बाबा भ्रष्ट आदमी है | वह हिन्दू है, न मुसलमान | ऐसा आदमी भ्रष्ट माना जाता है | लक्ष्मी द्वारा गांव में बाबा का गुणगान करते फिरना उसे बहुत बुरा लगा |
28.
कर्वी कोतवाली अन्तर्गत सपहा गांव के ग्राम पंचायत सदस्य जयदीप का कहना है कि उनके गांव का प्रधान ददुआ के खास आदमी राधे का सगा भाई है और राधे के आत्मसमर्पण कर जेल जाने के बाद भी वह गांव में दबंगई के बल पर विकास कार्यों के लिए मिले धन को बन्दरबांट करने में जुटा हुआ है।