भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार का बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना आज 54 किग्रा वर्ग ‘बेंटमवेट ' के क्वार्टरफाइनल में मोल्दोवा के वेस्लाव गोजन के खिलाफ 3-10 की हार के साथ ही चकनाचूर हो गया।
22.
उल्लेखनीय है कि अखिल 54 किग्रा वर्ग रूस के विश्व चैंपियन को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुँचे थे लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें मोल्दोवा के वेस्लाव गोजन के हाथों 3-10 की पराजय का सामना करना पड़ा।
23.
फर्नांडीज और गुरबख्श सिंह संधू ने अखिल के क्वार्टरफाइनल मैच में माल्दोवा के वीसेस्लाव गोजन के हाथों 3-10 से हार जाने के बाद स्कोरिंग प्रणाली पर नाखुशी जाहिर की थी, मगर उन्होंने विवाद से बचने के लिए आधिकारिक रूप से कोई शिकायत नहीं की थी।