ऐसी ही अद्भुत चमत्कारी घटना जै देव जी के जीवन में भी घटित हुई, जब आप सभी साधारण बालकों की तरह थे | जवान हो चुके थे पर दुनिया के छल-बल का ज्ञान नहीं था | वह हरेक की बात को सच मां जाते थे तथा आगे कोई किन्तु नहीं करते थे |
22.
व्यास ने ही हमें एक चमत्कारी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान एक बार रमेश तिवारी और गोविंद पवार कुछ लोगों के साथ पाठ कर रहे थे तभी अचानक आसमान से सभी के ऊपर बिजली गिर गई और पूरी छत पर करंट फैल गया, लेकिन चमत्कार ही था कि किसी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई।