वानर वाहिनी खिन्न, लख निज-पति-चरणचिह्न चल रही शिविर की ओर स्थविरदल ज्यों विभिन्न।
22.
भावार्थ:-श्री रामचन्द्रजी के चरणचिह्न देखकर दोनों भाई ऐसे हर्षित होते हैं, मानो दरिद्र पारस पा गया हो।
23.
अंधकार में प्रकाश बिखेरने की मानवीय एषणा ने मानव सभ्यता के इतिहास में प्रगति के अनेकानेक सोपानों पर अपने चरणचिह्न अंकित किए हैं।
24.
रामेश्वरम् के निकट लक्ष्मणतीर्थ, रामतीर्थ, रामझरोखा (जहां श्रीराम के चरणचिह्न की पूजा होती है), सुग्रीव आदि उल्लेखनीय स्थान है।
25.
चरणचिह्न (सं.) [सं-पु.] 1. पैरों के निशान ; पदचिह्न 2. {ला-अ.} किसी प्रसिद्ध या आदर्श व्यक्ति के गुणों या स्वभाव के स्थापित प्रतिमान या आदर्श।
26.
परमभक्त अक्रूर जब कंस के आदेश से कृष्ण और बलराम को ले जाने के लिए मथुरा से नन्दगांव आ रहे थे, तब नन्दगाँव के निकट पहुँचने पर यहाँ पहाड़ी के ऊपर तथा आस-पास सर्वत्र ही रेती में कृष्ण के चरणचिह्न का दर्शन हुआ था।
27.
२. पुण्ड्रसंस्कार-इस संस्कार में श्रीचूर्ण के साथ भगवान् के चरणचिह्न के प्रतीक के रूप में माथे पर आचार्य द्वारा ऊध्र्वपुण्ड्राकार में तिलक धारण किया जाता है और यह तिलक केवल श्वेतमृत्तिका के द्वारा ही लगाया जाता है, इसके साथ मध्य में हरिद्रनिर्मित चूर्ण (जिसे कि लक्ष्मीस्वरूप होने के कारण श्रीचूर्ण कहा जाता है) धारण किया जाता है।
28.
यह भी सिद्ध है कि विवादित परिसर का बाहरी भाग (बाहरी आँगन जिसमें राम चबूतरा, सीतारसोई व चरणचिह्न थे) सदैव से केवल हिन्दुओं के कब्जे में रहा और वे सदैव इसकी पूजा करते रहे और भीतरी भाग (भीतरी आँगन जिसमें तीन गुम्बदों वाला ढाँचा था, उसमें भी वे पूजा करते रहे) यह भी प्रमाणित है कि यह विवादित भवन मस्जिद नहीं माना जा सकता ; क्योंकि यह इस्लाम की मान्यताओं के विरुद्ध बना।