English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > चर्म उद्योग" उदाहरण वाक्य

चर्म उद्योग उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.आपको आश्चर्य होगा कि कानपुर के चर्म उद्योग के 200 कारखानों का अतिजहरीला क्रोमियम वाला लगभग 20 करोड़ लीटर का दूषित पानी गंगा में बहाया जाता है.

22.इसी के साथ प्रदेश के चर्म उद्योग, सिरामिक्स, वुडेन, ब्रास, कारपेट, ग्लासबीड्स, हस्तशिल्प, उत्पादों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है।

23.हम चमड़ा निर्मित वस्तु का उपयोग करते हैं आख़िर तब ही तो बाज़ार में इसकी मांग होती है और इसी कारण ही चर्म उद्योग फल-फूल रहा है।

24.राजस्थान सरकार ने प्रदेश में चर्म उद्योग के विकास एवं चर्म दस्तकारों के उत्थान के लिए ' राजस्थान चर्म शिल्प विकास एवं आधुनिकीकरण योजना, 2012' लागू की है।

25.जूते बनाने में गणेश की दक्षता इतनी बढ़ गई कि आज मधेपुरा के इस लघु चर्म उद्योग के तैयार जूते पूरे उत्तर भारत भेजे जा रहे हैं.

26.विद्यार्थियों को क्षेत्रीय दौरों, चर्मशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने और उद्योग की इन्टर्नशिप के माध्यम से चर्म उद्योग से परिचित कराना इस पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण भाग है ।

27.बायोकेमिस्ट्री खासतौर से आण्विक स्तर पर जीवन सिद्वांतों की व्याख्या करने से संबंधित है, इसीलिए इसका इस्तेमाल फार्मेसी, कृषि विज्ञान, चर्म उद्योग आदि में काफी हद तक किया जाता है।

28.क्लस्टर्स को बढ़ावाराज्य बजट में कुटीर उद्योग के लिए जैसलमेर जिले में पोकरण कुम्भकारी कला, शेखावाटी क्षेत्र में बंधेज, हाड़ौती क्षेत्र में कोटा डोरिया, सीकर जिले में चर्म उद्योग के क्लस्टर्स बनाए जाएंगे।

29.अधिसूचना के अनुसार, इसमें वे दस्तकार या उद्यमी पात्र होंगे, जिन्हें बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान से चर्म उद्योग के लिए 3 वर्ष की अवधि के लिए कम से कम 30 हजार रूपए के यंत्र, फर्मे और औजार का कर्ज लेना है।

30.लेकिन अब तक न तो कानपुर के चर्म उद्योग का विषैला पानी का आना रुका, न ही लाशों को बहाने का काम रुका और न ही आसपास के कारखानों का रसायनयुक्त पानी का आना रुका, इन्हीं कारणों से आज गंगा नदी बुरी तरह से प्रदूषित हो गई है.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी