एक सज्जन पुरुष तो चिड़िया का घोंसला उजड़ने पर भी कई बार गम-गिन होता है, तो कैसे कोई इतना निर्दयी होकर किसी मानव-परिवारके आशियाने को उजाड़नेके आदेश दे सकता है, या मानव-परिवारके आशियाने को उजड़ने दे सकता हैं????????
22.
एक किसान था! उसने अपने खेत में गेहूँ बोये थे! जब दाने पक गये तो उनकी रखवाली के लिये उसने खेत पर जाल लगा दिया! पास की एक पहाड़ी पर एक चिड़िया का घोंसला था!
23.
किसी दिन आऊंगा देषी आम की कैरी बनकर किसी सदी में हो सकता है आऊॅं रंभाती गाय बनकर चिड़िया का घोंसला बन सकता हूँ किसी सुबह नाथ महाराज का गीत बनकर बच्चों के भौरों की शक्ल भी हो सकती है मेरी आऊंगा जरुर आऊंगा मेरा आना कोई नहीं रोक सकेगा!