निवासी स्थिति के आधार पर आवेदक (कों) की चुकौती क्षमता का फिर से आकलन किया जाता है और संशोधित चुकौती अनुसूची तैयार की जाती है.
22.
चुकौती क्षमता के निर्धारण के लिए आमदनी, उम्र, शिक्षा, आश्रितों की संख्या, पति/पत्नी की आय, आस्तियां, दायित्व, व्यवसाय का स्थायित्व,निरंतरता व बचत इतिहास पर विचार किया जाता है.
23.
सडक / जल परिवहन संचालकों के मामले में तथा जहाँ वाहन वाणिज्यिक प्रयोजनों केलिए व शिक्षा संस्थानों के लिए प्रयुक्त किया जाता है ऋण चुकौती क्षमता अनुपात के आधार पर चुकौती क्षमता का निर्धारण किया जाता है।
24.
सडक / जल परिवहन संचालकों के मामले में तथा जहाँ वाहन वाणिज्यिक प्रयोजनों केलिए व शिक्षा संस्थानों के लिए प्रयुक्त किया जाता है ऋण चुकौती क्षमता अनुपात के आधार पर चुकौती क्षमता का निर्धारण किया जाता है।
25.
किसान द्वारा अधिग्रहण की जाने वाली यूनिट लागत अनुसार या किसान द्वारा खेत पर पहले से किये जा रहे कार्य चुकौती क्षमता के आधार पर ऋण सीमा निश्चित करते समय यूनिट लागत का ध्यान रखा जाएगा ।
26.
उधारदाताओं जो वाणिज्यिक ब्रिजिंग ऋण की पेशकश के प्रकार और सुरक्षा के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है बजाय उधारकर्ताओं आय क्षमता और चुकौती क्षमता पर संपत्ति की गुणवत्ता में आमतौर पर और अधिक लग रही है.
27.
निवेश ऋण पर्याप्त प्रारम्भिक अवधि (12 महीनों तक लेयर्स के लिए और 3 माह तक ब्रायलर्स के लिए) मासिक/तिमाही/छमाही किश्तों में, छोटे किसानों के मामले में उनकी चुकौती क्षमता पर निर्भर करते हुए, 6-7 वर्षों की अवधि में वसूल किया जाता है ।
28.
बैंक कृषि ऋणों के लिए सावधि जमा रसीदें, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र एवं किसान विकास पत्रों को प्रतिभूति के रूप में स्वीकार करता है तब तक स्वीकार करता है जब तक ऋण की मात्रा उगाई फसलों के अनुरूप अपेक्षित हो या प्रस्तावित निवेश और या बंधक रखी प्रतिभूतियों के मूल्य के संदर्भ में चुकौती क्षमता का निर्माण करने की संभावना हो ।
29.
सीजीईडब्ल्यूएचओ द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों, आवास विकास वित्तीय निगम और अन्य वित्तीय संस्थाओं से संपर्क बनाया जाएगा और ऋण के तौर पर उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा| संस्थाओं की सहमति बनने पर, द्वितीय रेहन आधार पर ऋण उपलब्ध हो सकता है| यद्यपि, इसकी कोई गारंटी नहीं होगी कि ऋण मिल ही जाएगा| अन्यों के साथ-साथ ऋण की प्रमात्रा लाभार्थी की चुकौती क्षमता के आधार पर तय होगी|