मुजफ्फरपुर, हमारे प्रतिनिधि: अहियापुर थाना अंतर्गत दादर बूढ़ी गंडक नदी के तट पर गुरुवार को अज्ञात युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नदी से निकाल एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम को पहुंचाया। मृतक चेकदार फुल शर्ट एवं चेकदार हाफ पैंट पहने हुए था। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m. jagran. com पर
22.
मुजफ्फरपुर, हमारे प्रतिनिधि: अहियापुर थाना अंतर्गत दादर बूढ़ी गंडक नदी के तट पर गुरुवार को अज्ञात युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नदी से निकाल एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम को पहुंचाया। मृतक चेकदार फुल शर्ट एवं चेकदार हाफ पैंट पहने हुए था। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m. jagran. com पर
23.
दिनॉक 26-11-99 को थानाध्यक्ष महोदय ने श्री चन्द्रभूषण सिंह, मुस्ताक अहमद निवासी कौंधियारा के समक्ष मृतक से सम्बन्धित कपड़े आदि खोजे तो गांडर में एक टुकड़ा कमीज का जला हुआ मय कालर पीठ की तरफ खूना लूदा मटमैला छीट चेकदार एक टुकड़ा स्वेटर खूनालूदा करीब 8 इंच लम्बा व करीब 6 इंच चौड़ा, पैण्ट का जला हुआ टुकडा़ बरंग मटमैला खून लगा हुआ करीब 4 इंच तथा गमछा का टुकड़ा खून लगा हुआ मटमैला तथा शव के करीब मिट्टी के ढेले से दबे हुए कुछ बाल बरामद हुए, को कब्जे में लिया।