न्यूज फेक हो फरक नहीं पर पता नहीं ये लग पाए, कांट-छांट लो, टीप-टाप लो, खबर एक्सक्लूसिव बन जाए, खबरों से ज्यादा विजापन पत्रकार लेकर आए डोंट वरी तब खबर फ्रंट की मिस होती हो...हो जाए, चाय के प्यालों में डूबी बाईलाइन के बहार की, कलमों के सिपाही की और खबरों के संसार की, तनख्वाह अपनी कम, तनख्वाह अपनी कम...