प्रोफ़ेसर नरसिंह बहादुर सिंह मेरिलेंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद ग्रहण करने से पहले 30 दिसम्बर 2011 तक अमेरिका कि बहुत ही बड़ी कंपनी नोथ्रोप ग्रुमन इलेक्ट्रोनिक सिस्टम में सबसे ऊँचे तकनीकी पद-सीनियर कन्सल्टिंग इनजीनियर के पद पर कार्यरत रहे.
22.
सीधी भर्ती द्वारा लिये गये प्रत्येक कर्मचारी को उसके नियुक्ति आदेश में उल्लिखित वेतनमान का प्रारम्भिक वेतन प्रदान किया जायेगा बशर्ते कि उसे कोई अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ उच्चतर वेतन नियुक्ति अधिकारी द्वारा स्वीकार न किया गया हो परन्तु प्रतिबन्ध यह है कि नियुक्ति अधिकारी सामान्यत: इस प्रकार की अधिक से अधिक पॉंच वेतन वृद्धियॉं ही स्वीकार कर सकते हैं तथा वैज्ञानिक एवं किसी विशिष्ट तकनीकी पद हेतु चेयरमैन अथवा गवर्निंगबाडी जो भी नियुक्ति अधिकारी हो, अधिकतम् 10 अग्रिम वेतन वृद्धियॉं तक अत्यन्त विशिष्ट मामले में नियुक्ति के साथ प्रदान करने में सक्षम होंगे।