फर्द मेरे हाथ की लिखी व दस्तखती है, जिस पर प्रदर्श-क-3 डाला गया और जिस पर मुलजिमान व गवाहान के हस्ताक्षर हैं।
22.
उन्होंने बयान किया कि हमने मुंशी सत्यनारायण असामियों को अपनी दस्तखती रसीदें और अपने नाम से खजाने में रुपया दाखिल करते देखा है।
23.
पत्रावली में कागज संख्या-16 क उसके द्वारा तैयार किया गया व दस्तखती है व एक जनता के गवाह देवी प्रसाद के हस्ताक्षर हैं।
24.
पूरक मैडिकल रिपोर्ट पत्रावली पर कागज संख्या 6क / 1 है, जिस पर प्रदर्श क-3 डाला गया, जो उसके हाथ की लिखी व दस्तखती है।
25.
आप ही उसकी तलाशी ले लें तथा स्वयं अपने हस्तलेख में लिखित व दस्तखती सहमति पत्र कागज सं0-6क / 1 दिया, जो अभियुक्त कैलाश चंद्र जोशी के लेख व हस्ताक्षर में है।
26.
साक्षी ने बताया कि दिनांक 8-5-2000 को भी मैने पुलिस थाना बहरिया से विवेचना हटाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र अपने दस्तखती दिया था जिस पर एस0 एस0 पी0 महोदय ने आदेश किया था।
27.
साक्षी पी. डब्लू-3 का0 मोर्हिरर छोटे लाल ने शपथपूर्वक गवाही दी है कि 2.7.03 को थाना अतरसुईया में बतौर का0 मोर्हिरर तैनात था तथा मुकदमें की चिक रिपोर्ट तथा जी. डी. उनके हाथ की लिखी और दस्तखती है।
28.
भिखारी ठाकुर से जब मैं ने उनके हस्ताक्षर की मांग की थी तब उन्होंने मुझसे साफ कहा था-' हमको लिखना कहां आता है? बस थोड़ी बहुत दस्तखती कर लेते हैं. ' मैं ने कहा-बस, यही चाहिये.
29.
मालूम होता है कि भूतनाथ की बातों के अतिरिक्त और भी कोई सच्चा सबूत बलभद्रसिंह के जीते रहने के बारे में तुमको मिला है और भूतनाथ वास्तव में उन दोषों का दोषी नहीं है जो कि उसकी दस्तखती चीठियों के पढ़ने से मालूम हुआ है।
30.
एक किता तहरीर हिन्दी लिखित स्वयं की व दस्तखती वादी सुरेन्द्र पाल पुत्र श्री राम भरोसे द्वारा दी गई थी और तहरीर खुद की लिखी बताकर कथन किया कि तुफैल अहमद द्वारा सोनू नाम के एक लड़के को रोडवेज स्टेशन के पास मस्जिद को जाने वाली गली की दुकान के पास चाकू मारकर घायल कर दिया है और भाग गया है।