सरकार के विरूद्ध युद्ध छेडना, सैनिक विद्रोह का दुष्प्रेरण, हत्या, आजीवन कारावास मिले अभियुक्त द्वारा हत्या का प्रयास, फ़िरौती के लिए अपहरण व हत्या, हत्या सहित डकैती आदि ।
22.
इसी नजीर में, यह भी निर्धारित किया गया हैं कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 108 के तहत दुष्प्रेरण का तात्पर्य यह हैं कि अभियुक्त की अपराध के घटना में सहायता करने का आशय था।
23.
किसी भी ब्यक्ति द्वारा धारा 131 के उपबंध (1) के उल्लंघन करने पर या उल्लंघन मे सहायता देने या दुष्प्रेरण करने पर तीन माह तक का कारावास या जुर्माना और दोनो से दण्डनीय अपराध होगा।
24.
मृतक के मरनासन्य वयानों के आधार पर पूर्व में लगाई गई धारा में इजाफा करते हुए मामले को आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मानते हुए आईपीसी की धारा 306 मे इजाफा कर आरोपियों की तलाश आरंभ की थी।
25.
बावजूद इसके मृतका के मायके वालों की दूषित मानसिकता एवं पुलिसिया दुष्प्रेरण के कारण आत्महत्या के इस प्रकरण को दहेज हत्या का रूप दे दिया गया तथा निरपराध पूरे परिवार को जेल के सीखचों के भीतर ठूँस दिया गया है।
26.
इन संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ भा0दं0वि0 की धारा-121ए, 122,124ए का अपराध बनता है, जो कि राजद्रोह करने के आशय से भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध का दुष्प्रेरण व षड्यंत्र करने के आशय से आयुध संग्रह करने की हद को है।
27.
धारा 12 धारा 7 या धारा 11 में परिभाषित अपराधों के दुष्प्रेरण के लिये दण्ड " जो कोई व्यक्ति धारा 7 या धारा11 के अधीन दण्डनीय किसी अपराध की दुष्प्रेरणा करेगा, चाहे वह अपराध उस दुष्प्ररण के परिणामस्वरूप किया गया हो या नही।
28.
प्र्रस्तुत मामले में न्यायालय को यह देखना है कि क्या अभियुक्त चन्दन सिहं द्वारा. 3. अपनी पत्नी मृतका श्रीमती कमला को आत्महत्या करने का दुष्प्रेरण किया और जिससे विवश होकर उसके द्वारा दि0-15/16-8-07 को रात्रि में पंखे से लटककर आत्महत्या की गई?
29.
इस प्रकार न्यायालय में परीक्षित गवाहान के बयानात व उपलब्ध साक्ष्यों से मृतक के आत्महत्या के दुष्प्रेरण के संबंध में अभियोजन पक्ष के द्वारा जो भी केस लाया गया है वह किसी भी दृष्टि से साबित व समर्थित होता हुआ नहीं पाया जाता है।
30.
और-धारा १ ० ८ दुष्प्रेरक के बारे में बताती हुई कहती है कि-' ' षड्यंत्र द्वारा दुष्प्रेरण का अपराध करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि दुष्प्रेरक उस अपराध को करने वाले व्यक्ति के साथ मिलकर उस अपराध की योजना बनाये.