· मिड-डे मील योजना के अन्तर्गत बच्चों को वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुधार हेतु परिवर्तन लागत में वृद्धि।
22.
मगर शिक्षको को परिवर्तन लागत बैंक से निकालने की एक चावी सौपने से अब उन पर भी घपले की जिम्मेदारी फिक्स की जा सकेगी.
23.
मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों / स्वयं सेवी संस्थाओं/वार्ड कमेटी को दिये गये खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) का विशेष आडिट कराये जाने के संबंध में।
24.
प्रदेश के शासकीय एवं परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परिवर्तन लागत की दर में वृद्धि के सम्बन्ध में
25.
एमडीएम परिवर्तन लागत एवं रसोइया मानदेय जो नवम्बर तक का अवशेष है यदि 10 दिन के अंदर नहीं भेजा गया तो समस्त विद्यालयों में एमडीएम वितरण बंद कर देंगे।
26.
बैठक में जिलाधिकारियों ने यह भी आशंका व्यक्त की वर्तमान परिस्थियो में ये आशंका व्यक्त कि मिड डे मील के राशन और परिवर्तन लागत के दुरूपयोग कि सम्भावना व्यक्त की.
27.
उन्होंने बताया कि इस खाते में मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत प्राप्त परिवर्तन लागत, रसोइये का मानदेय, किचेन उपकरण, किचेन शेड निर्माण आदि की धनराशि रखी जायेगी।
28.
परिवर्तन लागत के मद में प्राप्त धनावंटन को ग्राम निधि के पृथक बैंक खाते में रखे जाने की व्यवस्था का निरूपण, ताकि व्यय का सही लेखा जोखा रखा जा सके |
29.
सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में छोटे बच्चों के कुपोषण की समस्या के निवारण हेतु अनुपूरक पुष्टाहार का बजट लगभग दोगुना कर दिया गया है तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से परिवर्तन लागत में वृद्धि की गई है।
30.
पूर्व में जारी व्यवस्था के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर मध्यान्ह भोजन योजना हेतु ग्राम निधि खाता संख्या-5 (मिड-डे-मील) खोला गया है जिसमें मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत प्राप्त परिवर्तन लागत रखी जाती हैै, जिसका संचालन ग्राम प्रधान तथा सचिव ग्राम पंचायत के संयुक्त हतस्ताक्षर से किया जाता है।