English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > पूर्व दिनांक" उदाहरण वाक्य

पूर्व दिनांक उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.उक्त प्रतिवेदन में स्वयं संभागायुक्त ने दुबे की हनुमना तहसील में पद स्थापना की अवधि 23-0 3-1997 से 14-0 5-1999 तक की अंकित की है, जबकि भूमि घोटाले की प्रविष्टियां इसके पूर्व दिनांक 27-11-1996 एवं 30-11-1996 की होना पाई गई।

22.पत्रावली का अवलोकन करने से ही स्पष्ट है कि श्रीमती सरोजनी देवी द्वारा तहरीरी रिपोर्ट प्रदर्ष क-2 देने से पूर्व दिनांक 23-12-95 को बबीता के पिता राजेसिहं द्वा रा एक प्रार्थना पत्र प्रदर्ष क-1 जिलाधिकारी, पौड़ी गढ़वाल को दिया गया है जिसमें उसी प्रकार के तथ्य अंकित किए गए हैं जिस प्रकार के तथ्य प्रदर्ष क-2 में अंकित हैं।

23.पुलिस के मुताबिक घटना के बारे में बताया जाता है कि आज से करीब तेरह माह पूर्व दिनांक 24 जून 2012 को रानीतालाब थाना क्षेत्र के बसपुर गांव निवासी कामता प्रसाद यादव ने अपने सामथ्र्य के अनुसार दान दहेज देकर बेटी सरिता कुमारी की शादी दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पंसारी गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र मुकेश कुमार से की थी।

24.इससे पूर्व दिनांक ०४. १०.११ को थानाधिकारी निम्बाहेड़ा द्वारा होण्डा सिटी कार से ४१ पेटी, दिनांक ०५.११.११ को थानाधिकारी पारसोली द्वारा १०३० पेटी एवं दिनांक १९.१०.११ को थानाधिकारी भादसोडा द्वारा ९४५ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की एक होण्डा सिटी, २ ट्रक, १ कन्टेनर को जब्त कर ०५ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

25.इससे पूर्व दिनांक 20-5-09 को सांय 5 बजे ही अभियुक्त रघुवीरसिहं की सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर गए और लाष का पंचायतनामा प्रदर्ष क-3 तैयार किया, मौका नक्षा प्रदर्ष क-4 व निरीक्षण फर्द घटनास्थल प्रदर्ष क-11 बनाया और अन्य प्रपत्र तैयार करते हुए लाष को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और दिनांक 21-5-09 को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में शव का पोस्टमार्टम प्रदर्ष क-2 किया गया।

26.इससे पूर्व दिनांक 09-12-2008 को एक तहरीरी रिपोर्ट प्रदर्श क-2 अब्दुल रहमान के द्वारा इन कथनो के साथ थाना लक्सर पर दी गयी थी कि उन्हें सूचना मिली है कि श्रीमती शहनाज पुत्री स्व. इकबाल पत्नी श्री मुस्तकीम निवासी छोटी खेड़ी थाना लक्सर दिनांक 09-12-2008 को सुबह 10 बजे अपनी ससुराल में जल गयी है और उसे रूडकी अस्पताल में उसके ससुराल वाले ले गये हैं।

27.आधिकारिक रूप से हिंदी चिट्ठाकारी अपने ईग्यारहवें वर्ष में है | आज से दश वर्ष ५ माह पूर्व दिनांक २ १ अप्रैल २ ०० ३ को श्रीमान आलोक कुमार द्वारा लिखे गए चिट्ठे को हिंदी जगत का पहला चिटठा माना जाता है | इसी के ५ महीने बाद पद्मजा जी द्वारा लिखे गए चिट्ठे को किसी महिला द्वारा लिखा गया पहला चिट्ठा और उन्हें प्रथम महिला चिट्ठाकार माना गया |

28.बचाव पक्ष का यह केस है कि घटना के करीब 3 माह पूर्व दिनांक 6-4-98 को प्रश्नगत केस के वादी पक्ष धर्मराज, रामराज, हीरा लाल, लालचन्द्र, जवाहिर, सन्तोष, राजेश, मन्नू लाल व बृजेश ने लाठी डण्डा से प्रश्नगत केस के अभियुक्त पक्ष संगम लाल, राम दुलार, अहिमन व सुबोधा देवी को मारपीट कर घायल किया, जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-12 इलाहाबाद के द्वारा प्रश्नगत केस के वादी पक्ष व उक्त केस के अभियुक्तगण को दोषसिद्ध किया गया था।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी