भेदभाव मिटाने का दूसरा उपाय है पड़ोस के स्कूल के सिद्धांत को लागू करना जिसके मुताबिक हर स्कूल को उसके लिए निर्धारित पोषक क्षेत्र अथवा पड़ोस के सभी बच्चों को दाखिला देना होगा।
22.
बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 130 दुग्दा तुरी टोला की सेविका आशा देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण पोषक क्षेत्र से बाहर कराने की लिखित शिकायत उपायुक्त बोकारो से की है।
23.
दूसरी ओर विद्यालय पोषक क्षेत्र अन्तर्गत तीन स्वयं सेविकाओं को मानदेय पर बहाल करने के बदले चार सेविकाओं की बहाली की गई, परन्तु चौथे स्वयंसेविका को अनुभव प्रमाण पत्र देने की अनुशंसा नहीं की।
24.
श्री शर्मा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि तीन उत्कर्ष केन्द्र विद्यालय के पोषक क्षेत्र में खोलने के लिए राशि उपलब्ध करायी गई लेकिन न केन्द्र खुला और न ही राशि खर्च की गई।
25.
स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभा कक्षा में मंगलवार को संकुल समन्वयकों की बैठक हुई जिसमें तालिमी मरकज के संचालन, विद्यालय के पोषक क्षेत्र का निर्धारण, मुख्य मंत्री अक्षरआंचल योजना के कार्यान्वयन हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अफाक आलम ने कई आवश्यक निर्देश दिए ।
26.
गरीबी रेखा के नीच जीवन यापन कर रहे बच्चों के पोषण के लिए प्रखंड क्षेत्र के 182 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिमाह लगभग 11 हजार रुपए पोषाहार क्रय करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को उपलब्ध कराया जाता हैं जिसका लाभ क्षेत्र के किसी भी पोषक क्षेत्र के गरीब बच्चे को नही मिलता।
27.
ममता कुमारी नामक एक उम्मीदवार ने यहाँ हुई अनियमितता के बारे में आरोप लगाते हुए कहा है कि सीडीपीओ ने सर्वेक्षण कराने के बाद पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इनके वार्ड को अलपसंख्यक बाहुल्य वर्ग पोषक क्षेत्र बना दिया जिससे उनकी मनचाही उम्मीदवार का चयन सेविका पद के लिए हो गया.
28.
अति हो जाने के बाद पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने यह शिकायत आंगनबाड़ी केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती कौशरी बेगम से किया और उन्होंने सेविका को समय से केन्द्र खोलने, बच्चों को पढ़ाने और पोषाहार वितरित करने की नसीहत दी जिसपर उन्होंने अध्यक्ष को चुनौती दी है कि पदच्युत करा दूंगी और अध्यक्ष पद पर अपने घर के किसी सदस्य को निर्वाचित कराऊंगी।