English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > फ़िज़ूलखर्ची" उदाहरण वाक्य

फ़िज़ूलखर्ची उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.पेट्रोल-डीज़ल महँगा हुआ, तो फ़ोटोग्राफ़रों और सरकारी गाड़ियों से घिरे मुख्यमंत्री महोदय ने साइकिल की सवारी कर जनता को फ़िज़ूलखर्ची पर लगाम कसने का पाठ पढ़ा डाला

22.संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा है कि सूनामी राहत के लिए जुटाए जाने वाले धन को फ़िज़ूलखर्ची से बचाने के लिए एक व्यावसायिक फर्म की मदद ली जाएगी.

23.इस अंतरराष्ट्रीय फर्म का नाम प्राइस वाटरहाउस कूपर है जो इन पैसों को लोगों तक पहुंचाने में पारदर्शिता लाएगा और किसी भी तरह की फ़िज़ूलखर्ची या गड़बड़ी पर नज़र रखेगा.

24.23 मई 2009 को प्रदर्शनकारी वी की पोशाक में थे और यहां तक कि संसद के बाहर नकली बारूद का एक बैरेल फेंककर ब्रिटिश सांसदों के फ़िज़ूलखर्ची का प्रतिवाद कर रहे थे.

25.फ़िज़ूलखर्ची का आलम ये है कि समारोह को भव्य बनाने के लिये चार लाख निमंत्रण पत्र छपवाए गये हैं, जबकि आयोजन स्थल लाल परेड ग्राउंड में एक लाख लोग भी बमुश्किल समा पायेंगे।

26.23 मई 2009 को प्रदर्शनकारी वी की पोशाक में थे और यहां तक कि संसद के बाहर नकली बारूद का एक बैरेल फेंककर ब्रिटिश सांसदों के फ़िज़ूलखर्ची का प्रतिवाद कर रहे थे.

27.अदालत के काग़ज़ात कहते हैं कि हैथवे चुराए गए धन की अनभिप्रेत लाभार्थी हैं, जिससे विमान-यात्रा, ख़रीदारी की फ़िज़ूलखर्ची, बढ़िया खान-पान जैसे फ़ॉलेरी की भव्य जीवन-शैली का खर्च उठाया गया.

28.जॉन ने ये भी कहा उनके जैसे मिडिल क्लास से आए लोग समाज के लिए कुछ करने में ज़्यादा विश्वास रखते हैं, ना कि महंगी शादियों का हिस्सा बनने में जहां लोग फ़िज़ूलखर्ची करते हैं.

29.लोग करप्ट होते हैं क्योंकि लालच, दूसरों से अधिक स्टॅंडर्ड दिखाने की इच्छा, धनी लोगो के प्रति लोगों की सम्मान भावना शादियों, जन्मा दिन जैसे समारोहों में फ़िज़ूलखर्ची, दहेज, महत्वाकांक्षा आदि कुछ प्रमुख कारण हैं.

30.दहेज जैसी प्रथा, और भारतीय शादियों में जबरदस्ती की फ़िज़ूलखर्ची करने की अब तो तेज़ी से फ़लती फ़ूलती परंपरा, को नहीं निभा सकने वाले मां बाप पर किसी पाप जैसा बोझ महसूस करने वालों और कराने वालों में वही एक ही मां बाप होते हैं.................... आपको क्या लगता है????

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी