भारोपीय मूल के इस शब्द की छाया कई रूपों में नजर आती है जैसे ग्रामोफोन, फोनोग्राम, फोनोग्राफ, फोनेटिक्स, फोनीम, टेलीफोन, लिंग्वाफोन, मेगाफोन जैसे न जाने कितने शब्द इस श्रंखला से जुड़े हैं।
22.
संबंधित और इसके सन्निकट अधिकारों के लिए भी संरक्षण की गारंटी दी जाती है जैसे अभिनय (निष् पादन) का अधिकार (उदाहरण के लिए अभिनेता, गायक और संगीतकार), फोनोग्राम के निर्माता (ध् वनि रिकार्डिंग) और प्रसारण संगठन।