आन्दोलनकारी जनता की यह कमान राधा बहन ने संभाली और आगे-आगे बांध स्थल की ओर वे चली, उनके पीछे चले सैकड़ों दूसरे लोग।
22.
उन्होने सिफारिश की कि बांध स्थल इस उददेश्य के लिए उपयुक्त है तथा उन्होने नींव ओर अत्याचार की आगे छानबीन करने का सुझाव दिया।
23.
बांध स्थल के निचले हिस्से में दोनों किनारों पर लगभग दो हजार ट्रक मलबा डलवाकर पथरीली और उबड़-खाबड़ जमीन को समतल कर लिया गया है।
24.
किसानों ने यहां निर्माण कार्य में लगी हुई रावासा कन्सट्रक्शन मुबंई की एल एण्ड टी मशीन को बन्द करवाकर बांध स्थल से दूर हटवा दिया।
25.
मैंने पाया कि कोयला खदानों, बांध स्थल, रेलवे में दुर्घटना, विस्फोट आदि में हर साल तकरीबन दो हजार लोग मारे जाते हैं।
26.
आज से 8 दिन पहले इन्हीं के गांव की सगन्ती ने काम से लौटकर आकर बताया कि इमरती और सरस्वती वहां बांध स्थल पर नहीं है?
27.
(२) सहिबी नदी बेसिनहरियाणा मे मसानी बराज राजस्थान में अजमेरीपुर बांध स्थल सम्भाव्यता रिपोर्टे०तैयार कर ली गई है और सम्बन्धित राज्य सरकारों को भेज दी गई हैं.
28.
नगर निगम ने मार्च 2006 से बिजली कंपनी को सागर जल आवर्धन योजना के तहत राजघाट बांध स्थल पर लगे कनेक्शन का नियमित भुगतान नहीं किया है।
29.
इस अवधि के दौरान बांध स्थल के चारों ओर 20 किलोमीटर के दायरे में 1. 6 से 2.8 तीव्रता वाले 20 से अधिक भूकम्प दर्ज किए गए थे।
30.
राष्ट्रीय राजमार्ग से बांध स्थल तक पहँचने के लिए दो किलो मीटर लम्बें पहँच मार्ग को सुगम बनाने के लिये डामरीकृत मार्ग का निर्माण किया गया है।