लिहाज़ा हमें राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे प्रयास करने चाहिए कि हम दूरदराज़ बैठकर सत्ता के सिंहासन का खेल खेलने वाले उन नेताओं से बचें जो अपनी कुर्सी की खातिर हमारे गांव, कस्बे व शहर को हमारे तथाकथित शुभचिंतक बनकर उसे अग्रि की भेंट चढ़ाना चाहते हैं तथा हमारी शांति, सद्भाव व परस्पर सहयोग के पारंपरिक वातावरण को समाप्त कर राष्ट्र के विकास में बाधा पहुंचाना चाहते हैं।
22.
अगर कोई व्यक्ति कम्प्यूटर या संचार उपकरण के माध्यम से ऐसा संदेश भेजता है जो अश्लील, गलत या डर पैदा करने वाला हो और जिसके भेजने का उद्देश्य किसी को असुविधा पहुंचाना, गुस्सा दिलाना, अपमान करना, बाधा पहुंचाना, चोट पहुंचाना, खतरा पैदा करना, दुश्मनी निकालना या बुरा चाहना हो, ऐसे मैसेज केलिए जुर्माने के साथ तीन साल की सजा हो सकती है।