English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > बीरबहूटी" उदाहरण वाक्य

बीरबहूटी उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.कल तक बातबात पर बीरबहूटी बन जाने वाली और टी. वी. तक पर उलटे सीधे दृश्य आने पर उठ कर चौके में चली जाने वाली दिशा ने संयत रहना सीख लिया था।

22.बीरबहूटी, रेड वेलवेट माइट या भगवान जी की बुढ़िया ग्रामीण परिवेश से जुडे पाठको ने तो चित्र देखकर ही इसे पहचान लिया होगा पर शहरी पाठकों के लिये इस जीव को जान पाना मुश्किल है।

23.इन सभी प्राणों के रंगों के विषय में चर्चा की गई है-आदिप्राण लाल रंग की मणि सदृश, अपान बीरबहूटी कीट के सदृश लाल, समान गोदूध के सदृश उज्ज्वल, उदान धूसर तथा व्यान अग्निशिखा के सदृश प्रकाशमय।

24.इन सभी प्राणों के रंगों के विषय में चर्चा की गई है-आदिप्राण लाल रंग की मणि सदृश, अपान बीरबहूटी कीट के सदृश लाल, समान गोदूध के सदृश उज्ज्वल, उदान धूसर तथा व्यान अग्निशिखा के सदृश प्रकाशमय।

25.चाँद, तारे, उषा, वृक्ष, पौधे, घास, फूल, तितली, जुगुनू, वर्षा, आँधी-तूफ़ान, विद्युत, इंद्रधनुष, बीरबहूटी, नदी-नाले, पर्वत, पक्षी, जलचर आदि के साथ वह अपना जीवन जीता है।

26.शायद जानना चाहती हो कि भारत के कौन से हिस्से से मैं जुड़ी हूँ, कि मेरे पति डाक्टर है या बिजनेसमैन, कि मैं खुद भी किसी प्रोफेशन में हूँ या कि गृहिणी हूँ! पर मैं उनके सवाल पूछते ही बीरबहूटी की तरह अपने चारों पैर समेट कर बंद हो जाती हूँ।

27.पत्ती पर बीरबहूटी पकड़ कर बैठी थी एक बूँद गीली, नम, पारदर्शी जिसमें उसको खुद के रंग दिखते थे लाल, जैसे मोज़ों पर चढ़ती उतरती धूप काला, जैसे बदन पर उभरता हुआ तिल मिल जुल कर साँझ का वह रंग गहरा सिन्दूरी तलहटी के चश्मे में जब घुला था तब गाढ़े अंधेरे में बीर बहूटी को मिला था चाँद का टुकड़ा खाली कलसी सा जिसके टूटे पैंदे से नज़र आता था दुनिया का वो छोर जहाँ साँझ के और रंग नज़र आते थे

28.यह टूटा खिलौना, यह आंसुओं में भीगी पतंग और उलझी डोर, जिस पर अभी इतनी मार-कुटाई हुई, यह जलता-बुझता जुगनू, यह तना हुआ ग़ुब्बारा जो अगले पल रबड़ के लिजलिजे टुकड़ों में बदल जायेगा, मेरी हथेली पर सरसराती यह मखमली बीरबहूटी, आवाज की रफ़्तार से भी तेज चलने वाली यह माचिस की डिब्बियों की रेलगाड़ी, यह साबुन का बुलबुला-जिसमें मेरा सांस थर्रा रहा है, इंद्रधनुष पर यह परियों का रथ-जिसे तितलियां खींच रही हैं इस पल, इस क्षण बस यही और केवल यही हक़ीक़त है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी