English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > मितव्यय" उदाहरण वाक्य

मितव्यय उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.कंपनी के अधिकारी वांग ल्ये ने परिचय देते हुए कहा कि उत्पादन लाइन मॉडल के प्रदर्शन से दर्शक यह जान सकते हैं कि चीनी प्रट्रोल रसायन समूह की विभिन्न उत्पादन कड़ियों में कौन कौन सी ऊर्जा मितव्यय का कदम उठाया गया है ।

22.क्योंकि जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांगविश्वविद्यालय को स्थापित करने का प्रधानकारण विकलांगों की उच्च और व्यावसायिक शिक्षा में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करना था, विद्यार्थीयों को विकलांगों के अनुकूल परिसर, कक्षाएँ, और पाठ्यक्रम प्रदान किया जाता है और विकलांग विद्यार्थीयों के लिए एक सुलभ, मितव्यय और उचित शिक्षा प्रदान की जाती हैं।

23.क्योंकि जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांगविश्वविद्यालय को स्थापित करने का प्रधानकारण विकलांगों की उच्च और व्यावसायिक शिक्षा में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करना था, विद्यार्थीयों को विकलांगों के अनुकूल परिसर, कक्षाएँ, और पाठ्यक्रम प्रदान किया जाता है और विकलांग विद्यार्थीयों के लिए एक सुलभ, मितव्यय और उचित शिक्षा प्रदान की जाती हैं।

24.द्रविड़ लोगों की संख्या कम है इसलिए राष्ट्र की शक्ति मितव्यय की दृष्टि से यह जरूरी है कि हिन्दुस्तान की बाकि सब लोगों को द्रविड़ भारत के साथ बातचीत करने के लिए तामिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम सीखने के बदले द्रविड़ भारत वालों को शेष हिन्दुस्तान की आम भाषा सीख लेनी चाहिये ।

25.अज्ञेय प्राय: मित्रों से कहा करता है कि अपने हाथ से लिखने और शीघ्रलेखक को लिखाने में एक अंतर यह है कि अपने हाथ से लिखने में जो बात बीस शब्दों में कही जाती लिखाते समय उसमें पचास शब्द या सौ शब्द भी सर्फ़कर दिए जाते हैं! मितव्यय कला का एक स्वाभाविक धर्म है।

26.उन्हों ने कहा कि हम उच्च क्षमता वाली ऊर्जा के विकास, वास्तु निर्माण में ऊर्जा के मितव्यय व नयी सामग्री के विकास, औद्योगिक काम में कारगर स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग, पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण व निवारण के क्षेत्र में कुंजीभूत तकनीकों के अनुसंधान का बंदोबस्ट करेंगे और पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा और जैवी ऊर्जा जैसी पुनरूत्पादीय ऊर्जा और उन्नतिशील न्यूक्लियर ऊर्जा, हाईड्रोजन ऊर्जा तथा ईंधन बैटरी आदि क्षेत्र में ज्यादा शक्ति लगाएंगे।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी