हालाँकि एक समय में समुदाय का आत्म निर्भर होना अच्छा माना जाता था, यह मूल स्तर पर प्रजातन्त्र, मानवीय अधिकार, आत्मविकास और मानवीय गौरव को बढ़ावा देती है, अब यह इन सब से बहुत ज़्यादा माना जाता है | अगर समुदाय ज़्यादा से ज़्यादा आत्म निर्भर और शक्तिशाली नहीं बन जाते तो उनका विकास नहीं होगा और ग़रीबी और लाचारी उनको ख़तम कर देगी |