फार्म, ब्लाक, जिला, राज्य वार मृदा उर्वरता मानचित्र बनाए जाते हैं जिनसे किसी भी क्षेत्र की मृदा उर्वरता के बारे में जानकारी मिलती है।
22.
जबकि पेड़ों से वङ्र्ढा का निर्भर होना, मृदा उर्वरता बढ़ाना एवं मृदा क्षरण का कम होना, पौधषाला सम्बन्धी जानकारी एवं मेंड़ों पर वृक्षें को लगाने की जागरूकता 31-47 प्रतिशत पाई गयी तथा फसलों के साथ वृक्ष लगाने की जागरूकता मात्र 8 प्रतिशत पाई गई।
23.
ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो पृथ्वी पर निरन्तर जनसंख्या वृद्धि, वैश्विक उष्णता, नदियों के धीमे होते प्रवाह, मानसून असंतुलन, मृदा उर्वरता में कमी एवं नाभिकीय शस्त्रों की मांग में बढ़त के उपरान्त भी जीवन के प्रति आश्वस्त और सुदूर चंद्रमा एवं मंगल पर बसने के लिए लालायित हैं।