कस्बे के मनोज शर्मा, शंभू पंवार, राकेट पाटन, अशोक शर्मा, श्याम शर्मा सहित अन्य जनों ने गांधी चौक, राजकला कॉम्पलेक्स के पास और वर्मा टॉकिज वाली गली के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
22.
भास्कर न्यूज क्च चिड़ावागंदे पानी के निकासी की समस्या से परेशान बागर गली के लोगों ने गुरुवार को मिट्टी डालकर नालियां फिर अवरुद्ध कर दी, जिसके कारण राजकला काम्प्लैक्स से लेकर विवेकानंद चौक मोड़ तक की सड़क जमा पानी ने दो-तीन घंटे में ही झील का रूप ले लिया।
23.
राजकला राजकीय बालिका उमावि, सेखसरिया उमावि, चिडावा विद्या निकेतन विद्यालय, चिडावा कॉलेज चिडावा, गिन्नी देवी सत्यनाराण सेखसरिया पीजी गल्र्स कॉलेज, राजकीय अडूकिया मावि, लोहिया उमावि, रविंद्रा एकेडमी, नेहरू बाल मंदिर, राजस्थान पब्लिक स्कूल आदि केंद्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।