English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > राज्य-क्षेत्र" उदाहरण वाक्य

राज्य-क्षेत्र उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.जवानों के लिए आवास व्यवस्था के अलावा, स्टेशन दमन के तटरक्षक पब्लिक स्कूल, जोकि संघ राज्य-क्षेत्र क्षेत्र का एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है, की भी सहायता करता है ।

22.ऑस्ट्रेलिया में एक राज्य या राज्य-क्षेत्र आरडीबीएम द्वारा जारी किया गया पति या पत्नी या सहजीवी का मृत्यु प्रमाण-पत्र (या, कुछ निश्चित परिस्थितियों में, एक विदेशी प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया मृत्यु प्रमाण-पत्र)

23.प्रत्येक संविदाकारी पक्ष अपने राज्य-क्षेत्र में निवेश से संबंधित दूसरे संविदाकारी पक्ष के निवेशक की समस्त निधियों का मुक्त अन्तरण, करने की अनुमति देगा जो बिना अनुचित देरी किए और भेदभव रहित आधार पर किया जाएगा।

24.मेरा यह प्रयास है कि समय रहते हम सँभल जाय और इसी दृष्टि से मैं आप सबका आह्वान करता हूँ कि आप इस महाप्रयास में लग जायँ कि इस देश की भाषाएँ शीघ्रतिशीघ्र राज्य-क्षेत्र में अपना उचित स्थान पा जायँ।

25.डी. ए. है और अधिकांश मजदूरी संशोधित हो गई है. इससम्बन्ध में आयोजित राशि, योजना राशि, राज्य-क्षेत्र तथा केन्द्रीयक्षेत्र के अधीन अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के लिए इस वर्ष निश्चितकी गई विस्तृत सम्पूर्ण राशि का व्यौरा अपने लिखित उत्तर में सचिव नेतालिका-रूप में प्रस्तुत किया.

26.ताजमहल छिन जाने में तो जयसिंह का वश नहीं चला, परन्तु मकराना की खानें तो उसके राज्य-क्षेत्र में अवस्थित थीं, अतः सीमा में रहते हुए जितना अवरोध (विरोध) सम्भव था उसने उत्पन्न किया उसने अप्रत्यक्ष रूप से कारीगर भी रोक दिये थे।

27. (ड़) भूमि उपयोग परिवर्तनों की मानटरिंगनजफगढ़ के निकट दिल्ली संघ राज्य-क्षेत्र के कुछ हिस्सों में और गुड़गांवके राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भूमि उपयोग परिवर्तनों की रक्षा क्षेत्र अनुसंधानप्रयोगशाला, नई दिल्ली द्वारा काल्पनिक विश्लेषण के माध्यम से उच्चतरविघटन दूरस्थ सेंसिग डाटा की सहायता के साथ मानीटर किया गया है.

28.यदि आपके वर्तमान नाम आपके ऑस्ट्रेलियाई जन्म प्रमाण-पत्र या नागरिकता के नाम से अलग हैं, तो आपको इस बात के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने की जरूरत है कि आपके नए नाम औपचारिक रूप से एक ऑस्ट्रेलियाई राज्य या राज्य-क्षेत्र (टेरेटरी) की जन्म, मृत्यु और विवाह की रजिस्ट्री (

29.फ़ादर वैंदेल लिखते हैं,-' जाटों ने भारत में कुछ वर्षों से इतना तहलका मचाया हुआ है और उनके राज्य-क्षेत्र का विस्तार इतना अधिक है तथा उनका वैभव इतने थोड़े समय में बढ़ गया है कि मुग़ल साम्राज्य की वर्तमान स्थिति को समझने के लिए इन लोगों के विषय में जान लेना आवश्यक है, जिन्होंने इतनी ख्याति प्राप्त कर ली है।

30.एक पृथक नीति-क्षेत्र केरूप में दिल्ली संघ राज्य-क्षेत्र को मध्यम और बड़े उद्योगों के स्थान-निर्धारण कोबढ़ावा न देने, थोक व्यापार और वाणिज्य के विकेन्द्रीयकरण, थोक व्यापार तथा जोखिमभरे थोक व्यापार को प्रोत्साहन द्वारा प्राथमिकता कम करके उनके संबंध में कोई लाभ नदेने और दिल्ली से बाहर अतिरिक्त स्थानों का विकास करके अपेक्षित व्यापक स्थान काविकेन्द्रीयकरण करने को एक नियमित विकास नीति का अनुसरण करना है.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी