पी0 डब्लू-6 हरिकेश शुक्ला अभियोजन की तरफ से इस बिन्दु पर न्यायालय में परीक्षित कराये गये है कि उसने दि0 22 / 5/05 को रात्रि साढे आठ पौने नौ बजे के करीब अभियुक्त सोनम एवं कन्दर्भनाथ मिश्रा के घर के पीछे गली से मोटरसाइकिल से गुजरते वक्त अभियुक्त गण कन्दर्भनाथ, ज्ञानचन्द्र एवं सोनम तथा प्रकरण के अन्य अभियुक्त शक्ति शुक्ला को एक मारूति कार के पीछे वाली सीट पर लकड़ी का बक्सा लादते हुए देखा गया था।