मिश्रा ने बताया कि सरकार ने जिन 3 नई सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय मंजूरी दी है, उनमें छिन्दवाड़ा जिले की मोहगांव लघु सिंचाई परियोजना के लिये 83.33 करोड़, देवास जिले की दतूनी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये 174.55 करोड़ और छतरपुर जिले की तरपेड़ मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये 82.74 करोड़ रुपये की मंजूरी शामिल है।
22.
इस दौरान उन्होनें ग्राम गरेंठा में करीब 37 करोड 16 लाख की लागत की गरेंठा लघु सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया साथ ही गरेंठा में 2 लाख 30 हजार की लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व पंच परमेश्वर योजनांतर्गत सीसी मार्ग का भूमिपूजन एवं एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 लाख 99 हजार की लागत से हनुमान मंदिर के पास तालाब निर्माण का लोकार्पण एवं 4 लाख 90 हजार की लागत से ग्राम बरखेड़ा हरगन में स्टॉपडेम का लोकार्पण भी किया।