चंबल सेंचुरी क्षेत्र के डिप्टी वन रेंजर सूर्यभान मिश्रा बताते हैं कि तस्करों की निशानदेही के लिए अपने गुप्तचरों को सक्रिय कर दिया है और अब इन गुप्तचरों के जरिए उन तस्करों पर निगरानी तो रखी ही जाएगी बल्कि उनको पकड़ने की भी कवायदें तेज कर दी गईं हैं।
22.
जनकारी के मुताबिक लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र वायस आफ लखनऊ के संवाददाता बरकत अली अंसारी ने पिछले दिनों अपने अखबार में दक्षिणी प्रभागीय वनाधिकारी आरसी ङा व उनके गोला वन रेंजर केपी सिंह, एके श्रीवास्तव से जुड़े सरकारी जंगलों के अवैध वन कटान के कई समाचार प्रकाशित किये थे।