जासं, धनबाद: नौ सूत्री मांग को लेकर झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। इसके माध्यम से गृह रक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने, बहाली की उम्र सीमा 25 से 40 वर्ष करने, सेवानिवृति उम्र सीमा 58 से 60 वर्ष सुनिश्चित करने सहित दूसरे राज्यों की तरह वर्दी भत्ता 4000 रुपये देने की मांग की गई। मांग पूर्ण नहीं होने पर घेराव प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। बैठक देवेंद्र सिंह, संजय प्रभात, सुनील सिंह, सुधीर कुमार, मो. जावेद आदि मौजूद थे। मोबाइल पर ताजा खबर