जिलाधिकारी नेे इस दौरान समिति एवं ब्लाकवार वसूली कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुए सहायक निबंधक को आदेश दिए कि वे वसूली कार्य की दैनिक समीक्षा करें, और वसूली पर निगाह रखते हुए गडबडी तथा गबन न होने देने के लिए बकाएदारों से वसूल धन की तत्काल रसीद दिलवाने व धन को तत्काल बैंक में जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।